संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक समय पूरी पृथ्वी पर हिन्दू सनातन धर्म ही था

कहा जाता है कि एक समय पूरी पृथ्वी पर हिन्दू सनातन धर्म ही था. अर्थात... भारत से लेकर अमेरिका... इंग्लैंड से लेकर जापान, और सीरिया लेकर अफ्रीका तक सनातन हिन्दू धर्म ही था. और, इसमें कहा क्या जाना है... क्योंकि, अभी हालिया खोज में तो ये प्रमाणित भी हुआ है कि... रामायण में जो अहिरावण भगवान राम और लक्ष्मण को लेकर पाताल लेकर भाग गया था.. वो पाताल और कहीं नहीं बल्कि... अमेरिका ही था क्योंकि अमेरिका के जंगलों में इसके पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं... तथा, वहाँ अहिरावण के महल के खंडहर के साथ साथ हनुमान जी के पुत्र मकरध्वज की प्रतिमा तक मिली है. इसके अलावा... जापान और मिस्र की भी कई परंपराएँ हमारे हिन्दू सनातन धर्म से मिलती जुलती है. चलो... अगर ये कुछ ज्यादा पुराना इतिहास हो गया तो.... इंडोनेशिया और अफगानिस्तान में तो कोई शंका ही नहीं है कि वहाँ हिन्दू सनातन धर्म ही था...! तो, इस संबंध में एक छोटी सी बात ये जाननी है कि.... इंडोनेशिया, अफगानिस्तान आदि के राजा क्या.... दिल्ली, पाटलिपुत्र या फिर काशी और अयोध्या के राजाओं के प्रति निष्ठा रखते थे... ? या फिर... वे सब एक स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करते