*🔰अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को अंतिम विजय मानकर यदि हम आत्ममुग्ध हुए जा रहे है तो ये ठहराव और अकर्मण्यता सनातन के लिए आत्मघाती सिद्ध होगी |*
🔸🔸🔹👇🏼👆🏼🔹🔸🔸
*♦️विधर्मियों ने आंध्र प्रदेश के विजयनगर में जिले के प्रसिद्ध रामतीर्थ पहाड़ी मंदिर में 28 दिसंबर की रात प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित किया |*
*♦️इसके दो दिन बाद 31 दिसम्बर को राजामहेंद्रवरम में एक मंदिर में सुब्रह्मणेश्वर स्वामी की मूर्ति के हाथ और पैर टूटे हुए पाए गए।*
*♦️3 जनवरी को विजयवाड़ा के नेहरू बस परिसर स्थित सीताराम मंदिर में माँ सीता की मूर्ति खंडित पाई गई |*
*♦️आंध्र प्रदेश के तमाम नेता ये कह रहे है कि रेड्डी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से राज्य के विभिन्न मंदिरों में तोड़फोड़ और मूर्तियों को खंडित करने की 125 से ज्यादा घटनाएं हुई हैं |*
*🟥इस नारे का विस्तार करके हमें पूरे देश मे इसे विस्तारित करना होगा |*
*🔅"अयोध्या तो झांकीहै, काशी-मथुरा अभी बाकी है |"*
*🛑हमारे सामने दोहरी चुनौतियां है अब...*
*🔹एक तो आतताइयों द्वारा घुसपैठ और लूटपाट के क्रम में ढहाए गए हमारे मंदिर और सभ्यता के प्रतीकों के पुनर्स्थापना की जाए |*
*🔸दूसरी ये कि हमारे जिन मंदिरों में हाल-फिलहाल पूजा-अर्चना हो रही है, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए |*
*🔹कुछ दिन पहले एक कॉमेडियन मुन्नवर फारूखी ने माँ सीता और प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी की थी |*
*🔸कुछ धर्मरक्षकों के प्रयासों से उसे थाने और न्यायालय ले जाया गया | जरूरत है कि ऐसे धर्म रक्षकों और उनके संगठनों का खुलकर समर्थन करने की |*
*🟧बाबा तुलसीदास कहते है----*
*"हरि हर निंदा सुनइ जो काना। होइ पाप गोघात समाना॥"*
*⚜️अर्थात- अपने इष्ट देवता की निंदा को कान में रुई डालकर सुनना गोहत्या के बराबर पाप है |*
*🔹बेशक आप विधर्मियों का सीधा मुकाबला न कर सकते है. मगर जो लोग और संगठन उनके खिलाफ मोर्चेबन्दी करते है, उनके कामों को अपना वैचारिक समर्थन देकर और थोड़ा बहुत मदद कर उनके पुनीत कर्मों में अपना गिलहरी सहयोग दे सकते है |*
*🔸इन्हीं गिलहरी प्रयासों के समन्वय से एक बड़े उद्देश्य की प्राप्ति होगी |*
*🟥मनुस्मृति के अध्याय 8 का 15वां श्लोक है -*
*"धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत्।।"*
*⚜️जिसका भावार्थ है- "धर्म का लोप कर देने से वह लोप करने वालों का नाश कर देता है और रक्षित किया हुआ धर्म रक्षक की रक्षा करता है। इसलिए धर्म का हनन कभी नहीं करना चाहिए, जिससे नष्ट धर्म कभी हमको न समाप्त कर दे |"*
*🔊जो लोग धर्म की रक्षा करते हैं, उनकी रक्षा स्वयं हो जाती है | इसलिए धर्म और धार्मिक प्रतीकों का संरक्षण कीजिये |*
*🕉️सत्य सनातन धर्म🚩* साभार:
जय सत्य सनातन🚩*
*🚩हिन्दुराष्ट्र अनिवार्य🏹*
➖➖➖➖➖➖➖➖
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️
सतीश बंसल, निवेश सलाहकार,
Author, (World Record Holder),
कटटर सनातनी, राष्ट्र भक्त, रक्त दाता
Youtuber, Blogger
हिंदू धर्म की जानकारी के लिए ब्लॉग पढें..