दुनिया में अनोखा शिवलिंग, चक्की की तरह घूमता है

दुनिया में सबसे अनोखा है ये शिवलिंग, चक्की की तरह घूमता है चारों तरफ

यह एक ऐसा शिवलिंग है जिसे भक्त अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी दिशा में घुमा सकते है

शिवालयों में शिवलिंग की जलहरी का आमतौर पर मुख उत्तर दिशा की ओर होता है। हालांकि, कुछ स्थानों पर दक्षिणमुखी शिवलिंग भी देखने को मिल सकते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित गोविंदेश्वर महादेव शिवालय में दुनिया का सबसे अनोखा शिवलिंग है। इस शिवलिंग की खासियत है कि भक्त इसें अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं। यानी यह शिवलिंग चारों दिशाओं में घूमता है।




धुरी पर घूमता है शिवलिंग
यह अनूठा शिवलिंग श्योपुर के छार बाग मोहल्ला स्थित अष्टफलक की छतरी में है। इस शिवलिंग को इस तरह से बनाया गया है कि वह अपनी धुरी पर चारों तरफ घूम सकता है। भक्त अपनी इच्छा के अनुसार इस शिवलिंग की जलहरी को दिशा देकर भोलेनाथ को रिझाते

294 साल पहले का है शिवलिंग
इस घूमने वाले शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा श्योपुर के गौड़ वंशीय राजा पुरूषोत्तम दास ने 294 साल पहले यानी सन् 1722 में करवाई थी, इसका उल्लेख इस मंदिर में लगे  पर भी अंकित है।


@हिंदू एक महान धर्म
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

जय सत्य सनातन🚩*

*🚩हिन्दुराष्ट्र अनिवार्य🏹*
➖➖➖➖➖➖➖➖
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️
सतीश बंसल, निवेश सलाहकार,
Author, (World Record Holder),
कटटर सनातनी, राष्ट्र भक्त, रक्त दाता
Youtuber, Blogger
हिंदू धर्म की जानकारी के लिए ब्लॉग पढें..
kattarsanatani.blogspot.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने